STORYMIRROR

Prabhanshu Kumar

Abstract

4  

Prabhanshu Kumar

Abstract

कूढ़े वाला आदमी

कूढ़े वाला आदमी

1 min
279

वह आदमी 

निराश नहीं है 

अपनी जिन्दगी से

जो सड़क के किनारे लगे

कूढ़े को उठाता हुआ

अपनी प्यासी आँखो से

कुछ दूढ़ता हुआ


फिर सड़क पर चलते

हंसते खिलखिलाते

धूलउडाते लोगो को टकटकी

निगाह से देखता

फिर कुछ सोचकर

अपनी नजरें


दुबारा अपने काम पर टिका लेता 

शायद ये

सब मेरे लिए नहीं

वह सोचता है 

अखिर कमल को हर बार 

कचरा क्यों मिलता है

वह आदमी


दौड के उस कूढे को उठाता

जैसे उसे ईश्वर का पसाद मिल गया हो

जैसे तालाब के किनारे

कमल खिल गया हो

फिर सड़क पर लोग नहीं है

प्लास्टिक के थैले नहीं है

आैर चल देता है

दूसरे कूढ़े की और

शायद अपनी किस्मत को कोसते हुए

बस यही है मेरी जिन्दगी।


साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi poem from Abstract