STORYMIRROR

Dr pratap Mohan Bhartiya Bhartiya

Comedy

3  

Dr pratap Mohan Bhartiya Bhartiya

Comedy

कुंडली

कुंडली

1 min
12K

पंडित जी ने कुंडली मिलाई

और यह बात बताई

36 के 36 गुण  

मिल रहे हैं

इनकी जोड़ी अच्छी जमेगी

इनके प्यार की बगिया

अच्छी तरह महकेगी,

यह सुनकर लड़के का

बाप गुस्से में आया

उसने अपने बेटे का

ब्याह न

करने का मन बनाया

कारण पूछने पर

उसने बताया

मेरा लड़का लफंगा है

अगर 36 के 36 गुण 

मिल रहे हैं तो

लड़की भी लफंगी होगी

एक को तो सम्भाल

नहीं पाते हैं

क्या दूसरे को

भी ले आयें ?

पहिले ही परेशानियां

कम है जो

नयी परेशानियां

और मोल ले आयें !

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy