STORYMIRROR

Prashant Kaul

Inspirational

3  

Prashant Kaul

Inspirational

कुछ तो सिखा के जाएगा

कुछ तो सिखा के जाएगा

1 min
637


घर बैठे इन दिनों कुछ ऐसा हमने पा लिया

जो तराना सीखा ना था वो भी हमने गा लिया


वक्त कुछ ऐसा गुजरता है अब अपनों के साथ

कि इल्म नहीं होता कब होती है दिन से रात


अब मालूम पड़ा कि जीने के लिए क्या जरूरी है

रोटी, कपड़ा और मकान ने की सभी कमी पूरी है


जो भी है ये जितना भी बुरा है पर कुछ तो सिखा के जाएगा

दूरी चाहे होगी दरमियान पर दिलों को करीब तो लाएगा


यह 21 दिन जिंदगी के कुछ इस तरह बिताना

बुरी आदतें दफन करके कुछ अच्छी आदतें अपनाना


जरूरी इस समय बस इतनी सी बात है

यह धरती हम सभी को है संभालनी 

फर्क नहीं पड़ता तेरी क्या जात है ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational