कुछ पल ही सही
कुछ पल ही सही
अपनो के लिए खुद को पहचानो जरा कुछ पल ही सही ।
व्यक्तिगत से ऊपर उठकर देश को जानो जरा,कुछ पल ही सही ।।
जिन्दगी बहुत हसीन है जिओ मुस्कुराकर जरा कुछ पल ही सही
इस महामारी में भविष्य की सोचो जरा कुछ पल ही सही ।
जीवन में कङवाहट कम कर,भरो मिठास जरा कुछ पल ही सही ।
करो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत स्वदेशी अपनाओ जरा कुछ पल ही सही ।।
जात-पांत,ऊंच-नीच भेद भाव छोङ,भाईचारे का संदेश फैलाएं, जरा कुछ पल ही सही ।
गंगा जमुना संस्कृति है भारत की, इस तपो भूमि का त्याग बनो जरा कुछ पल ही सही ।
हर हाथ एक पेड़ लगा कर धरा का श्रृंगार करो तुम जरा कुछ पल ही सही ।।
देश भक्तों का होंसला बढाकर, सीमा के पहरेदार बनो तुम, जरा कुछ पल ही सही ।
