STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Drama Others

3  

Bhavna Thaker

Drama Others

कुछ लम्हें मेरे अपने

कुछ लम्हें मेरे अपने

2 mins
230

ज़िंदगी की हर शै भाती है लुभाती है, एक २५ साल के लड़के को|

मचलती आरज़ू खड़ी है बाँहें पसारे हर लड़के के भीतर,

खुशनुमा ज़िंदगी का सपना लिए,

अपने ही दायरे से लिपटे मनमानी करना चाहता है,

खुश रहना चाहता है, जीना चाहता है;

अपने तरीके से बिना किसी और की तरह बने मैं में रहकर,

ना कुछ कहना ना कुछ सुनना,

बिना किसी हमसफ़र के यायावर सा|


तपती धूप में या बर्फीली छाँव में भटकना चाहता है,

ज़िंदगी की चुनौतियों से दूर|

ब्रेकअप चाहिये ना सेटिंग ना सलमान की अदाएँ,

एक ज़िंदगी ऐसी भी जीना चाहता है|

बस घूमना है पर्वतों की वेलीयों में,

झील से मछली उड़ाकर तलकर खानी है|

टाँग वाली चिकन खाते कैंप फ़ायर की आग तापे,

गाड़ी में म्यूज़िक सिस्टम का शोर सुनते तनमन से झुमना है|


गोआ के तट पर बरसती बरसात में बियर के मज़े उड़ाते बाल झटककर, 

धूम सी बाईक को रफ़्तार से भगाते रोमांच का मजा लेना चाहता है,

कुछ अज़ीज़ दोस्तों को गले से लगाकर कहना चाहता है लव यू दोस्त!

हैंगओवर की मस्ती में उठते सुबह कोफ़ी की चुस्की संग,

रविवार को बिस्तर पकड़कर पड़े रहना चाहता है|

हाँ पढ़ना भी चाहता है, कुछ बनना भी चाहता है;

किसी और की पसंद नहीं अपनी चॉइस से,

अपने बलबूते पर, अपनी मर्ज़ी से खुद को तराशना चाहता है;

एक लड़का अपने तरीके से अपने हर पल जीना चाहता है!

जिम्मेदारीयों के बोझ से काँधे झुक जाए उसके पहले 

कुछ लम्हों का हक़ मांगते॥


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama