कुछ क्षणिकाएं
कुछ क्षणिकाएं


हम सब चाहते हैं दूसरा हमें प्यार करें
आदर सत्कार करें
हमारा ध्यान रखें
हमारे दुख में साझीदार बने
हमारे मन की बात
स्वयं ही समझ लें
और हमें -
हमें कुछ न करना पड़े
ऐसा कैसे हो सकता है
दूसरा भी तो यही चाहता है
जो आप चाहते हैं।
2
शादी के समय
सात जन्म का
बन्धन निभाने का ऊंचा
लक्ष्य इसीलिए रखा गया
कम से कम
एक जन्म का बन्धन
तो निभ जाए।