STORYMIRROR

Harminder Kaur

Romance

4.5  

Harminder Kaur

Romance

कुछ बातें करें

कुछ बातें करें

1 min
404


चलो आज कुछ बातें करें

फुर्सत के लम्हों से नाते करें

कभी मौन तुम रहो, कभी मैं रहूं

दिलों की रियासतें लुटाते रहें


फिक्र को छोड़ दें किसी धुएं की तरहां 

खिलखिलाकर हर जिक्र अपने करें

कभी बेहिचक तुम कहो, कभी मैं कहूं 

एहसासों की नज़ाकत को समझते रहें


साथ की आरज़ू बेशुमार पनपा करे

जज़्बातों की खुशबू पहलू में महकती रहे

कभी सहारा तुम रहो, कभी मैं रहूं

ताउम्र ये सिलसिले यूं ही चलते रहें 


दूरियों से सीखें नजदीकियों के मायने

पल भर में सब गिले शिकवे भुलाया करें

कभी माफ तुम करो, कभी मैं करूं

ज़िंदगी के सफ़र को प्रेम से निभाते रहें !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance