कुछ आदतें
कुछ आदतें
कभी अलविदा ना कहना
कभी भीगी हुई साड़ी में ना नहाना
तौलिये से सर मलना
सर्दी में बर्तन मत धोना
ज्यादा शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक
ज्यादा कुछ भी बेकार
मेरी आंखें हैं चार
मुझपर ना करो इतना वार
मुझे है मेरा जीवन साथी का इंतजार
मुझे है बस उसी से प्यार
सब कुछ है सिर्फ लड़कों का
जैसे लड़कियों का कुछ नहीं है यार।
