देश के वास्ते
देश के वास्ते
मुझे राजनीति से कुछ नहीं लेना,
मुझे नेताओं से भी कुछ ना लेना।
मेरे लिए तो देश सबसे ज़रूरी है,
देश के वास्ते न्यौछावर सब मेरा।
देश बचाना सबसे पहला धर्म है,
देश की रक्षा करना सदैव धर्म है।
मुझे सिर्फ़ और सिर्फ़ देश प्यारा,
देश से गद्दारी करना नहीं गवारा।
भ्रष्टाचार मुक्त हमें भी देश करना,
भारत माँ के सपुत साबित करना।
जब तक साँस है मेरे इस शरीर में,
अंतिम साँस तक देश सेवा करना।
