जिंदा रहना है
जिंदा रहना है
जिंदा रहना है हमें
जिंदगी से खेलकर
जिंदा रहना है हमें
दुश्मनों को घेरकर
पर्वतों के हौसले से
हो बुलंद सवाल ना कर
यूं हमारी राह की
खंजीरों को लांघकर
जिंदा रहना है हमें
प्यार को सराहकर
करतब तू यूं दिखाना
सीना ऊंचा तानकर
जिंदा रहना है हमें
बुलंदियों को चूमकर
जिंदा रहना है हमें
गलतियों को मानकर
