STORYMIRROR

Purnima Desai

Abstract Action Inspirational

4  

Purnima Desai

Abstract Action Inspirational

जिंदा रहना है

जिंदा रहना है

1 min
335


जिंदा रहना है हमें

जिंदगी से खेलकर

जिंदा रहना है हमें 

दुश्मनों को घेरकर


पर्वतों के हौसले से

हो बुलंद सवाल ना कर

यूं हमारी राह की

खंजीरों को लांघकर


जिंदा रहना है हमें

प्यार को सराहकर

करतब तू यूं दिखाना

सीना ऊंचा तानकर


जिंदा रहना है हमें

बुलंदियों को चूमकर

जिंदा रहना है हमें

गलतियों को मानकर





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract