सारे जहाँ से अच्छा।
सारे जहाँ से अच्छा।
सारे जहां से अच्छा और सदैव रहेगा हमारा देश प्यारा,
हम सभी माँ भारती के लाडले सदा सौभाग्य हमारा।
सबसे सुंदर निराला सबसे ज़्यादा ये देश सदा हमारा,
सुंदर स्वप्न सलोना हमेशा रहेगा भारत देश सदा हमारा।
ये तिरंगा हम सबकी पहचान और अभिमान तो है,
विश्व में हमारे लिए सबसे ज़्यादा सदा ही महान तो है।
सोने की चिड़िया बहुत साल पहले ये देश हमारा था,
कोशिश फ़िर से सोने की चिड़िया ये देश हमारा हो।
अमीर हो या ग़रीब में कोई भी भेदभाव अब ना हो,
जात-पात का भेद भूलाकर सभी में प्यार सदैव हो।
तिरंगे की आन-बान-शान सबसे पहले हमेशा चाहते,
तन-मन-धन सब कुछ देश पर अर्पण करना चाहते।
भारत की संस्कृति और संस्कार पूरे विश्व से अलग,
हमारे यहाँ पर गुरु-शिष्य की परंपरा सबसे अलग।
गरीबी, दहेज़-प्रथा और बाल-विवाह समस्याएँ दूर हो,
नशाखोरी, आतंकवाद और अशिक्षा का भी अंत हो।
इन समस्याओं को हमें मिल बैठकर सुलझाना होगा,
आपसी भाईचारा बढ़ाकर ठोस क़दम ही उठाना होगा।
हमें ना दिखावा करना ना ही झूठी शान दिखाना,
हम भारतीय एक है एक थे एक रहेंगें ये दिखाना।
