STORYMIRROR

Veena Mishra ( Ratna )

Abstract

4  

Veena Mishra ( Ratna )

Abstract

कठपुतली

कठपुतली

1 min
310

सोचते है हम अपने दिमाग से,

मगर चलते हैं उसके मिज़ाज से।


हमें लगे कि हम हैं स्वयंसिद्ध,

पर सफल करने वाला वो है सर्वेसर्वा।


बाँट दिया है जिसने किरदार,

थाम के हमारी डोर बन बैठा वो सरकार।


कठपुतलियों सा हमें नाच नचाए,

जीवन सूत्र उसी के हाथ से आए।


समय सबका तय करता वो ईश्वर कहलाए,

इशारों पर अपने सबको घुमाए।


पर कोई भी उसे देख न पाए ,

ये जग सर्वशक्तिमान की कठपुतली कहलाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract