कोशिश कर हल निकलेगा
कोशिश कर हल निकलेगा
कोशिश कर हल निकलेगा
आज नही तो कल निकलेगा
हार कर मत बैठ
मेहनत करना बंजर ज़मीन से भी फल निकलेगा
कोशिश करना मत रुकना
आज नही तो कल निकलेगा
मत मरने देना उम्मीदो को
क्योंकी हर रात के बाद सवेरा होता है
कोशिश कर आज नही तो कल निकलेगा
हिम्मत रख फौलाद का भी बल निकलेगा
कोशिश कर ज़रूर एक दिन तेरा काम निकल पड़ेगा
