कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
उम्मीद का दामन छोड़ सकते नही जिंदगी तुझसे
तैरना हम छोड़ सकते नही डरकर लहर तुझसे
कितना हमको डरायेगा तू ओ रे कोरोना वायरस,
सांस लेना हम छोड़ सकते नही डरकर तुझसे
धोएंगे हाथ हम बार-बार सेनेटाइजर से
रखेंगे व करेंगे साफ-सफाई प्रत्येक घर से
14 दिन पहले ही कोरोना को हम हराएंगे
भीड़भाड़ छोड़ेंगे,रहेंगे मास्क में घर-घर से
खांसी,बुखार,सांस लेने में तकलीफ़ होने पर
रहेंगे हम अकेले,पूरा ईलाज़ लेंगे डॉक्टर से
एक दिन का जन-कर्फ्यू हम सब मिलकर लगाएंगे
प्रत्येक घर से डॉक्टर,नर्स के लिये ताली हम बजाएंगे
ये कोरोना तो कुछ समय बाद खत्म हो ही जायेगा,
पर अब से दोस्तो हम केवल शाकाहार ही अपनाएंगे
आज से हम सब धरती वासी एक सौगन्ध खाएंगे
अब हम नहीं करेंगे प्रकृति कभी छेड़छाड़ तुझसे।
