STORYMIRROR

sai mahapatra

Inspirational

3  

sai mahapatra

Inspirational

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

1 min
239

आजकल पूरी दुनिया भारत के नमस्कार को अपनाने लगा है

कोरोना के डर से किसी से हाथ मिलने से परहेज़ करने लगा है।


इस कोरोना ने ले लिया है ना जाने कितनों की जान

इस कोरोना की वजह से हो गई है पूरा दुनिया परेशान।


मेरी बात सुनो तो  बेमतलब की आवाजाही से दूर ही रहना सीखो     

हर थोड़ी देर में अपने हाथ को धोना सीखो।


भीड़ भाड़ जगहों से दूर रहने की कोशिश करना

अगर बुखार अथवा कफ हुआ तो डॉक्टर के पास पहले जाना।


जब भी तुम कुछ माछ मछली , अंडा या चिकेन खाना

तो उसको अच्छे से पका कर खाना।


जब भी जरूरत के वक्त बाहर निकलना तो अपने मुंह पे मास्क लगाकर जाना।


इस तरह हम पा पाएंगे इस वायरस से छुटकारा और

बचा सकते है परिवार ,सहर और देश हमारा।


      


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational