कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
आजकल पूरी दुनिया भारत के नमस्कार को अपनाने लगा है
कोरोना के डर से किसी से हाथ मिलने से परहेज़ करने लगा है।
इस कोरोना ने ले लिया है ना जाने कितनों की जान
इस कोरोना की वजह से हो गई है पूरा दुनिया परेशान।
मेरी बात सुनो तो बेमतलब की आवाजाही से दूर ही रहना सीखो
हर थोड़ी देर में अपने हाथ को धोना सीखो।
भीड़ भाड़ जगहों से दूर रहने की कोशिश करना
अगर बुखार अथवा कफ हुआ तो डॉक्टर के पास पहले जाना।
जब भी तुम कुछ माछ मछली , अंडा या चिकेन खाना
तो उसको अच्छे से पका कर खाना।
जब भी जरूरत के वक्त बाहर निकलना तो अपने मुंह पे मास्क लगाकर जाना।
इस तरह हम पा पाएंगे इस वायरस से छुटकारा और
बचा सकते है परिवार ,सहर और देश हमारा।
