STORYMIRROR

Bhawana Raizada

Abstract

3  

Bhawana Raizada

Abstract

कोरोना वारियर्स

कोरोना वारियर्स

1 min
11.9K

कोरोना की जंग में

बढ़ रहा सिपाही है।

ईश्वर के रूप में

पड़ रहा दिखाई है।


साफ, सफाई स्वच्छता का

रखता हर पल ध्यान है

करना उसको जैसे है

कोरोना की सफाई है

कोरोना की जंग में

बढ़ रहा सिपाही है।

ईश्वर के रूप में

पड़ रहा दिखाई है।


देखभल में लगी नर्से

अपने घर से बेगानी हैं

उनका ये अनमोल समर्पण

ये जग से अनजानी है

कोरोना की जंग में

बढ़ रहा सिपाही है।

ईश्वर के रूप में

पड़ रहा दिखाई है।


डॉक्टरअपनी क्षमता का

कर रहे बखूबी पालन है।

उनके ऊपर समाज का

हर उपकार भारी है।

उनकी सेवा अविस्मरणीय

अनुपम उनकी कहानी है

कोरोना की जंग में

बढ़ रहा सिपाही है।

ईश्वर के रूप में

पड़ रहा दिखाई है।


पुलिस की लाठी भी

खूब चलती जाती है

वो भी अपने फ़र्ज़ को

ठीक से आज़माती है

उसके कंधों पर भी

आयी नई जवानी है

कोरोना की जंग में

बढ़ रहा सिपाही है।

ईश्वर के रूप में

पड़ रहा दिखाई है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract