STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Tragedy

4  

VIPIN KUMAR TYAGI

Tragedy

कोरोना ने सम्पूर्ण विश्व को मास्क पहना दिया Prompt 1

कोरोना ने सम्पूर्ण विश्व को मास्क पहना दिया Prompt 1

1 min
23.9K

कोरोना ने सम्पूर्ण विश्व में हाहाकार मचा है दिया,

कोरोना ने सम्पूर्ण विश्व को बर्बाद कर है दिया,

कोरोना के कारण लाखों लोगो ने अपनी जान है दी,

करोड़ों लोगों को कोरोना ने संक्रमित है किया,


विश्व के लगभग 205 देशों को कोरोना ने संक्रमित है किया,

अचानक हुए इस हमले से विश्व को बचाव का मौका ही नहीं है मिला,

स्तब्ध विश्व तरह तरह से बचाव करता है दिखा,

वैज्ञानिक भी स्तब्ध रहकर केवल अपने प्रयास करते हैं दिखे,


समस्त विश्व को कोरोना ने लॉक डाउन को मजबूर हैं किया,

सभी गतिविधियां बंद कर लोग घरों में कैद हो है गए,

इसके दुष्प्रभाव यह हुए की लोगो ने अपने

रोजगार गवाए,अपना कारोबार ठप किया,


औधोगिक गतिविधियां बंद हो गई,

सारी अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई,

इसका कोई इलाज अभी भी किसी के पास है नहीं,

केवल मास्क पहनना, सेनिटाइजेशन करना व

सोशल डिस्टेसिंग करना ही बचाव का साधन है बना,


भारत को भी बुरी तरह से कोरोना ने प्रभावित है किया,

अभी तक भी हमें कोई बचाव का उपाय दिख नहीं है रहा,

हम चारो ओर केवल ओर केवल बर्बादी देख है रहे,

हमारी अर्थव्यवस्था को भी कोरोना ने बुरी तरह प्रभावित है किया,

कोरोना ने सम्पूर्ण विश्व में हाहाकार मचा है दिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy