STORYMIRROR

varsha sagdeo

Abstract

4  

varsha sagdeo

Abstract

कोरोना को हराना है

कोरोना को हराना है

1 min
817

कोरोना,तूने ये बड़ा गज़ब कर दिया,

अमीर-गरीब,राजा-रंक,शाह - दास ,

जिन्हे गर्व था अपनी शानो-शौकत पर,

सबको एक कतार में खड़ा कर दिया।


जो सेठानी झल्लाती थी कामवाली पर,

उसे बर्तन और कपड़े धोना सिखा दिया ,

जो सेठ बड़ी डांट लगाता था नौकरों को,

उसे हाथमे झाडू लेने को मज़बूर किया।


कोरोना तू है, जानलेवा महाकाल का रुप,

तुझको तो किसी भी हाल में हराना ही है ,

लेकींन तेरा मानवजाति पर बड़ा एहसान ,

जाते जाते तूने इन्सान को आगाह कर दिया ।


चमगादड के आश्रित ने ऐसा चांटा मारा है,

इन्सान को बौनेपन का एहसास करा दिया ,

यदि उलझे दोबारा प्रकृती से,गलत इरादे से ,

तो दोबारा,कोइ और महाकाल बन आयेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract