कोरोना का खौफ
कोरोना का खौफ
1 min
244
ये कोरोना के कहर का माहौल ,
सारे ज़हान में है डर का माहौल।
यूं ही बेवजह दिलेरी दिखाओ मत,
ये नहीं मौत से खेलने का महौल ।
हवाओं मे घुला है खौफ का ज़हर,
ये नहीं हाथ है मिलाने का माहौल।
बहरहाल तो ये है जीती जागती,
मौत को गले लगाने का माहौल।
