STORYMIRROR

Neetu Shambharkar

Inspirational

4  

Neetu Shambharkar

Inspirational

कोरोना को हराना है

कोरोना को हराना है

1 min
385

सोचा न था ऐसा दिन भी आएगा,

एक अनदेखा दुश्मन पुरे विश्व को निशाना बनाएगा,

हर इंसान है इस कोरोना से सहमा हुआ,

जल्द सब ठीक हो जाए, है इश्वर से यही दुआ I


दोस्तों, ये वक़्त नहीं है डरने का,

ये वक़्त है मिलकर कोरोना से लड़ने का,

एक दुसरे से दुरी बनाकर दिखानी है हमें एकता,

सामाजिक दुरी और सावधानी यही है इससे बचने का रास्ता I


वादा करो, विश्वास नहीं हम हारेंगे,

घर की लक्ष्मण रेखा नहीं हम लांघेगे,

स्वछता को अपनी ढाल बनाएंगे,

इस कोरोना रुपी राक्षस को हम मिलकर हराएगे,

इस कोरोना रुपी राक्षस को हम मिलकर हराएगे I



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational