कोरोना की लहर
कोरोना की लहर
कोरोना की एक लहर
मचा रही थी बहुत कहर
हर कोई घर पर बैठा था
सुनसान था हर शहर
इसी लहर से इस दुनिया का
डर चुका था शहर शहर
कोरोना की एक लहर
मचा रही थी बहुत कहर
कुछ समय को थमी जब ये
तो खुलने लगे थे थोड़े शहर ।
लेकिन इतने में आ गई फिर
कोरोना की नई लहर।
इस लहर ने फिर दुनिया का
डरा दिया हर गांव शहर।
स्कूल कॉलेज सब बंद हो गए
जब इस लहर ने मचाया कहर ।
अब जा के कुछ संत हुई है
कोरोना की दूसरी लहर।
है हर किसी की थी कामना
ना आ पाए तीसरी लहर।
कोरोना की एक लहर
मचा रही थी बहुत कहर ।
