STORYMIRROR

Komal Goswami

Children Stories Comedy

3  

Komal Goswami

Children Stories Comedy

एक्जाम का डर

एक्जाम का डर

1 min
307

एक्जाम का डर जब आता है 

सबको बहुत सताता है 

हर बच्चे की यही समस्या 

मैथ्स में कुछ ना आता है

एक्जाम का डर जब आता है 

सबको बहुत सताता है 

इतना सारा पढूं मैं कैसे 

हर बच्चा घबराता है 

एक्जाम का डर जब आता है 

सबको बहुत सताता है 

साइंस के पेपर के दिन भी तो

देर तक जगाता है

एक्जाम का डर जब आता है 

सबको बहुत सताता है 

साल भर की मस्ती सारी 

एक दिन में याद दिलाता है

एक्जाम का डर जब आता है 

सबको बहुत सताता है।


Rate this content
Log in