भाषाओं का खेल
भाषाओं का खेल
पहले कभी संस्कृत ही
मुख्य भाषा हुआ करती थी।
उसी भाषा के सहारे
जिंदगी चला करती थी ।
तब हमारे परदादा का जमाना था
फिर संस्कृत ने अपनी जगह
खोनी शुरू की
हिंदी मुख्य भाषा बनी ।
यह हमारे दादा का जमाना था
लेकिन यह समय भी
थमा नहीं रहा ।
हिंदी के साथ साथ
अंग्रेजी भी अस्तित्व में आई
संस्कृत तो जैसे गायब ही हो गई
यह हमारे पापा का समय था ।
लेकिन अब तो हद ही हो गई
ना संस्कृत है ना हिंदी
बस अंग्रेजी का ही बोल बाला है
राष्ट्रभाषा हिंदी भी
लुप्त होने लगी है
यह हमारा जमाना है ।
