उत्तराखंड
उत्तराखंड
देवों की भूमि उत्तराखंड ,
पौराणिक ग्रंथों में नाम एक विशेष मानसखंंड।
हिमालय पर्वत है जहां रहती हमेशा ठंड,
देवों की भूमि उत्तराखंड।
पहाड़ों में होता जहां देवी-देवताओं का वास,
उत्तराखंड का हर हिस्सा जिससे जुड़ा है कोई ना कोई इतिहास।
त्योहारों में व्यंजनों की भीड़ होती है बहुत खास,
मंडवे की रोटी, झंगोरे की खीर, फाणु का साग।
उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों की बात है कुछ न्यारी,
केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हैं बहुत प्यारी।
देवों की भूमि उत्तराखंड ,
पौराणिक ग्रंथों में नाम एक विशेष मानसखंंड।
