STORYMIRROR

Bhavna Jain

Inspirational

3  

Bhavna Jain

Inspirational

कोरोना की घड़ी

कोरोना की घड़ी

1 min
226

यह नयन डरे हुए 

सवालों से भरे हुए 

भावुक हैं, गम्भीर हैं

परिवार की फिक्र करे हुए 


संघर्ष बड़ा भारी है 

लड़ाई हमारी जारी है 

अनुग्रह है दुनिया से 

संयम ही समझदारी है 


बिना वजह वाद विवाद न करना 

फिजूल का कोई सवाल ना करना 

आलोचना बहस का समय नहीं 

परिवार कुटुम्ब का ख्याल रखना


संयम रखें, यह रात भी कट जाएगी 

अग्नि परीक्षा की घड़ी मिट जाएगी 

ना हो उत्तेजित, बने दयालु 

मिलजुल चलें साथ नैया पार हो जाएगी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational