तुम्हारा साथ
तुम्हारा साथ
1 min
180
जिंदगी मेरी खूबसूरत बना देते...यूं ही
नज़रें मेरी नज़रों से मिला लेते...यूं ही
मंज़िलें मिल जाती राहों से खुद-ब-खुद
अगर कदम साथ साथ चला देते हैं...यूं ही
दिल की हसरत मुकम्मल हो जाती
दस्तक पर मेरी कोई गीत गा देते...यूं ही
जिंदगी मुस्कुराती खिलखिला कर
साथ मेरे कभी तुम मुस्कुरा देते..यूं ही
सुकूं इस कब्र का लेता कायनात तक
मेरी अर्थी पर एक कंधा लगा देते... यूं ही
