समझदारी की बीमारी
समझदारी की बीमारी
1 min
227
खुद से है पाली
हमने दो बीमारी
एक समझदारी
दूजी समझदारी से
ईमानदारी
लोग बेवकूफ़
समझते हैं
लोग बेवकूफ़
कहते भी हैं
हर बार ये
समझदारी पड़ी
हम पर ही भारी
ऐसी रही हमेशा
किस्मत हमारी...
न दिखावे का शौक
न जताने का ज़िक्र
कभी किया हमने
धूप छांव की दौड में
हमसे हर रिश्ते ने
बाजी मारी
इनाम था हमारी
ईमानदारी
ऐसी रही हमेशा
किस्मत हमारी...
