कोरोना - जनता कर्फ्यू
कोरोना - जनता कर्फ्यू


हर तरफ है ख़ामोशी हर तरफ सन्नाटा फैला
ना कही है गंदगी ना कही है कपडा मैला !
ना लगता अब जमघट ना होता है अब मेला
हर एक चीज हो रही साफ़ चाहे इंसान हो या थैला !
हो सके तो घर पर रहो न समझो इसे झमेला
पल यूँ ही बीत जायेंगे वर्ना रह जाओगे अकेला !