STORYMIRROR

Mamta Gupta

Inspirational

4  

Mamta Gupta

Inspirational

कोरोना जा जा जा

कोरोना जा जा जा

1 min
334


जा जा, जा जा

कोरोना जा जा जा,कोरोना जा जा जा

पहले तूने बहुत सताया, अब ना औऱ सता

कोरोना जा जा जा.....


सबने जाना,जब से आये तुम,जिंदगी महंगी लगती है।

घर रहो पाबन्दी सी लगी हैं,क्यों दौलत सस्ती लगती है।

भूल हुई जो प्रकृति को सताया, सबने कैसा पाप किया..

कोरोना जा ,जा ,जा...कोरोना जा जा जा....


देखकर के तेरा रूप,भयंकर हाहाकार मचा दुनिया में।

क्या है,कोई नही किसकी का,सब जान चुके दुनिया मे।

दो गज की दूरी है,जरूरी हाथ नही मिला...

कोरोना जा,जा,जा


फैल गया है यह वायरस ,सब जगह उदास हैं,

दूर है सभी अपनों से,फिर भी दिल के पास है।

बस ये संदेशा तुम सुन लेना,मास्क जरूर लगा।

कोरोना जा जा जा....


जहाँ भी देखूं,मौत का तांडव औऱ नजर न कुछ आये

दिल करे दुआ इस वायरस से मुक्ति जल्दी मिल जाये।

आज से पहले कभी नही थी,इतनी डरी दुनिया।


कोरोना जा,जा ,जा....


फ़िल्म-मैने प्यार किया

तर्ज-कबूतर जा जा जा


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational