STORYMIRROR

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

4  

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

कोरोना अनुभव

कोरोना अनुभव

2 mins
64


यूं तों इस साल की थी अच्छी शुरुआत 

पर किसने जाना था होगी ऐसी बात

इस बीमारी ने हमें बहुत कुछ सिखलाया

कुछ तो मनुष्य ने अपनें कर्मों का है फल पाया

शुरुआत में कहाॅं हमने समझा

इतनी विकराल बीमारी है

पर समय के साथ है समझा

ये तों समस्या महामारी है

इस बीमारी ने दुनिया में 

तबाही खूब मचाई है

इससें बचनें के लिए हमें 

लड़नी खूब लड़ाई है

जिस तरह से इसने पॉंव 

है अपनी जमाई

हम आत्मनिर्भर बनकर

करेंगे इसकी विदाई

हम सबनें तों रहन-सहन बदल डालें हैं

अपनें सारें काम खुद ही संभालें हैं

पहलें जो काम नहीं कर पातें थे,

वो काम है हमनें किया

खुश होकर शांतचित्त से 

सब कंट्रोल है किया

घर के लोगों ने भी साथ हमारा दिया

अभी तक तों हमनें शांतचित्त से जिया

देश-दुनिया की खबरों ने

मन में तांडव बहुत मचाया

पर मैंने भी मन को दृढ़ कर

खुद को बहुत समझाया


हर चीज के दो पहलू होते हैं

कुछ नकारात्मक तों 

कुछ सकारात्मक भी होतें हैं

माना इस बीमारी ने

सबके मन में डर बहुत समाया

पर दूसरी ओर प्रकृति ने 

अपना पुराना रूप है पाया

खिल उठी प्रकृति व धरा

जैसें किसी ने जादू भरा

दौड़ती भागती जिंदगी से 

हमें मिला ऐसा ठौर

ले गया समय हमें 

वही पुराना दौर

इस डिजीटल जिंदगी ने

 हमें बहुत सभांला है

सच पूछों तों इसका

 रूप बड़ा निराला है

हम बिन मिलें सबसें मिल रहें हैं

सुख-दुख अपना बाॅंट रहें हैं

ऑनलाइन ही सारें काम हो रहे हैं

ना जानें कितनी मुश्किलें सॉल्व हो रहें हैं

हमनें सकारात्मकता के साथ जीनें की ठानी है

कुछ कर पाएं किसी के लिए ऐसी सोच लानी है

जो हमसें हो पायेगा वो काम हम करेंगे

इस कोरोना से देश को एक दिन हम मुक्त करेंगे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational