Dishika Tiwari

Abstract Inspirational

4.0  

Dishika Tiwari

Abstract Inspirational

कंजक

कंजक

1 min
188


कंजक का रूप है देवी

कंजक का अपमान ना करना

कभी उसको ना ना करना

नौ देवी है कंजक

प्यारी सी सुंदर सी है वह कंजक

कंजक दे दो उस कंजक को

जो खड़ी रहा देख रही है

हलवा पूरी चने बनाकर

डाल दो उसकी थाली पर

कंजका का करो अपने घर पर

सुख शांति रखो घर पर


चरण छू लो उस कंजक के

जो आई है तुम्हारे घर पर

इंकार ना करो उस कंजक को

नवरात्रि है दिन माता के

अष्टमी और नवमी को पूजो कंजक को

आई मां शेरावाली मां नैना देवी मां वैष्णो देवी

मां दुर्गे माता मां काली माता मां शीतला माता

मां चिंतपूर्णी मां ज्वाला जी

मां लक्ष्मी जी नौ देवियां आई है

चलो दरवाजा खोल लो

नौ देवियां आई है


बैठा लो मैया रानी को

लगा तो तिलक

बांध तो मौली

आरती उतार लो देवी मां की

और साथ गाते चलो

जय माता दी जय माता दी

साथ में लगाते रहो

जयकारा मां शेरावाली का

बोल सांचे दरबार की जय

एक बात और याद रखना

चरण धो लेना कंजक के

श्रद्धा से करना कंजका

नवरात्रों में खाली ना जाएगी

किसी की भी झोली

भरेगी वह मैया सबकी झोली


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract