STORYMIRROR

Babu Dhakar

Inspirational Others

4  

Babu Dhakar

Inspirational Others

किसी किसी के

किसी किसी के

2 mins
296


किसी किसी के इंतजार में आने की आशा होती है

किसी किसी के कहने में जानने की जिज्ञासा होती है

किसी किसी के जाने में आने का बहाना होता है

किसी किसी के ख्यालों में खोने का सहारा होता है।

किसी किसी की यादों में कोई होता है

किसी किसी की बातों में दम होता है

किसी किसी की निगाहों में अदायें होती है

किसी किसी की निगाहें नये सपने संजोती है।

किसी किसी के इशारे में समझ होती है

किसी किसी के सहारे में सहमति होती है

किसी किसी के चाहने में पसंद होती है

किसी किसी के चुनने में राहत होती है।

किसी किसी के कुछ में स्पष्ट दिखता है

किसी किसी के बहुत में कष्ट मिलता है

किसी किसी के कष्ट में रुष्ट पैदा होता है

किसी किसी के रुष्ट में सब नष्ट होता है

किसी किसी के लिखने में पढ़ना होता है

किसी किसी के पढ़ने में सीखना होता है

किसी किसी के सीखने में जानना होता है

किसी किसी के जानने में परखना होता है।

किसी किसी के लिए कोई खास होता है

किसी किसी के जलने से क्या काम रुकता है

किसी किसी के कहने से प्रेम कैसे हो सकता है

किसी किसी के रहते जाना कहां जरूरी होता है।

किसी किसी के चलने में रास्ता होता है

किसी किसी के रास्ते में संगदिल होता है

किसी किसी के संग दिल में प्रेम होता है

किसी किसी के प्रेम में इंतजार होता है।

किसी किसी के इंतजार में आने की आशा होती है

किसी किसी के कहने में जानने की जिज्ञासा होती है

किसी किसी के जाने में आने का बहाना होता है

किसी किसी के ख्यालों में खोने का सहारा होता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational