STORYMIRROR

Krishnakant Prajapati

Romance

3  

Krishnakant Prajapati

Romance

किसी बहाने से

किसी बहाने से

2 mins
270

यूँ तो मुझे कुछ फर्क नहीं

पड़ता तेरे जाने से

फिर पता नहीं क्यूँ

दिल मिलना चाहता है तुझसे

किसी न किसी बहाने से

 

वैसे ग़म तो हज़ार है इस ज़माने के

फिर पता नहीं क्यूँ

दिल मिलना चाहता है

तुझ से किसी न किसी बहाने से

 

आफतें आजमाईशें ग़ुरबत बेकारी

सब सहने को तैयार है

पता नहीं क्यूँ इस दिल को

बस तुझ से मिलने का इंतज़ार है

 

पहले याद आती थी अब

चली जाती है भुलाने से

फिर पता नहीं क्यूँ

दिल मिलना चाहता है

तुझसे किसी न किसी बहाने से

 

उलझनें भी हैं, है अफ़सोस भी

और शायद उल्फत भी है

तेरे चले जाने का दुःख है

और थोड़ी गफलत भी है

 

आँसू अब निकलते हैं

मुस्कुराने से

फिर पता नहीं क्यूँ

दिल मिलना चाहता है

तुझसे किसी न किसी बहाने से

 

क़ुर्बान मुझे तू कर गयी

शहादत मुझे नसीब न हुई

एक तुझे ही तो चाहा था इस ज़माने में

और किस्मत देख मेरी तू भी मेरी न हुई

 

ज़ख्म नासूर ही बनेंगे तुझे

फिर से पाने से

फिर पता नहीं क्यूँ

दिल मिलना चाहता है

तुझसे किसी न किसी बहाने से

 

हर तरफ चारों ओर

लगे हुस्न के मेले हैं

हम तुझे पाकर भी तन्हा थे

और आज इस भीड़ में भी अकेले हैं

 

तुझे पाकर और बेखबर

रहेंगे इस ज़माने से

फिर पता नहीं क्यूँ

दिल मिलना चाहता है

तुझसे किसी न किसी बहाने से

 

पहले फिक्रमंद होते थे

अब बेपरवाह रहने लगे हैं

पहले आशिक हुआ करते थे तेरे

अब लोग आवारा कहने लगे हैं

 

अब तो बस चाह है यही कि

तू आ जाये मेरे जनाज़े पे

फिर शायद ये आरज़ू न रहे

तुझसे मिलने की

किसी न किसी बहाने से 

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance