ख्वाहिशें
ख्वाहिशें


ख्वाहिशें तो बहुत होती है
मगर कोई पुरी होती है तो कोई अधूरी रह जाती है
इंसान अपनी जिंदगी अपने ख्वाहिशों के सहारे गुज़ार देता है
इस उम्मीद पर की शायद वह कभी पुरी होगी
ख्वाहिशें इंसान को एक नया मोड़ देती है
ख्वाहिशें इंसान को एक नया जोश देती है
ख्वाहिशें इंसान को जीने का मतलब दिखाती है
ख्वाहिशें इंसान को ऊंचाइयों तक पहुँचाती है
ये ख्वाहिशें ही तो है जो हमें मेहनत कर अपनी मंज़िल तक पहुँचने का रास्ता देती है
ख्वाहिशें हमें परिश्रम करना सिखाती है
ख्वाहिशें हमें अपने सपनों को हकीकत मैं करना का हौसला देती है
ख्वाहिशें कभी इंसान को बुरा भी बनाती है
मगर हमें उन बुरी ख्वाहिशों को ध्यान नहीं देना चाहिए
और एक सच्चा इंसान बन अच्छी ख्वाहिशों पर ध्यान दे कर उस पे काम करना चाहिए