STORYMIRROR

Sheela Sharma

Inspirational

3  

Sheela Sharma

Inspirational

खूबसूरती

खूबसूरती

1 min
189

आओ मिलकर बात करें 

मैं --मैं हो गया था तुम-- तुम हो गए थे 

ना जाने हमें ये क्या हो गया है

फिर हम खुद से खुद की मुलाकात करें 

आओ मिल बात करें 


यह जीवन उतार-चढ़ाव का सफर

कभी दुख कष्ट और बेबसी का असर

यह कभी हारता तो कभी जीतता 

कभी जड़ होता तो कभी पसीजता 

चाहे जैसे वादे हो या फिर विवाद हो

ये जरूरी है आपस में संवाद हो   

साथ मोहब्बत का रंग हो 

लोगों को अपनी कड़वाहट से निजात करें 

रंगों से सराबोर हो

चलो फिर प्रयास करें


जीने का अपना-अपना ढंग है 

कभी पैमाना विशाल तो कभी तंग है

कभी मन मस्त रंगों में रंगता 

तो कभी सूखे में कटता 

ये क्रोध अबोध हर लेता बोध

अहंकार मिलन में बनता अवरोध

पूर्वाग्रह से मुक्त हो 

ऐसे हालात पैदा करें!

 

खूबसूरत रंगों में भीग कर

एक दूजे को ढूंढे संभाले

खूबसूरत संसार का निर्माण करें 

आओ हम सब मिल बात करें


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational