खूबसूरत मोहब्बत
खूबसूरत मोहब्बत
ख्वाइश नहीं है कि हकीकत में मिलो
ख़्वाब में ही सही बस मिलो तो सही
हम कर लेंगे इकरार ए मोहब्बत
तुम एक बार इज़हार करो तो सही
दिल के सन्नाटे तो मिट ही जाएंगे
एक बार पायल झनकारो तो सही
चूड़ियां और कंगन भी ला दूंगा तुम्हे
अपना हाथ मेरे हाथ में दो तो सही
पता है तुम्हे चांद की तरह खूबसूरत हो
एक बार नज़रें मिला दीदार करा तो सही!

