STORYMIRROR

Saif a Ali

Others

4  

Saif a Ali

Others

अच्छा बुरा

अच्छा बुरा

1 min
382

रईस की चादर ओढ़कर आप हक मार रहे हैं

तब तो आपके अच्छे से मेरा बुरा अच्छा है ,


बाप की गरीबी का एहसास उसे दिलवाता है

तब तो प्यारे ,तेरे सच से तो मेरा झूठ अच्छा है ,


माँ को छोड़कर चला गया ऐश से जीने के लिए

तब तो तेरे विदेश से मेरा वतन अच्छा है ,


नाम कमाने के लिए किस हद तक गिर गया

तब तो तेरे सम्मान से मेरा अपमान अच्छा है,


तुम सिखाते हो मासूमों को नफ़रत की बोली

तुम्हारे पठशाला से मेरा मयखाना अच्छा है.



Rate this content
Log in