STORYMIRROR

Geeta Upadhyay

Inspirational

4  

Geeta Upadhyay

Inspirational

खुशियों की सौगात लेकर आएगा

खुशियों की सौगात लेकर आएगा

1 min
440


थक के मत हार

 सामना कर परिस्थितियों का 

तभी तो मौके पर चौका लगाएगा 

भूल जा उन मुसीबतों की आंधियों को


 फिर से रिमझिम-रिमझिम

 मेघ जल बरसाऐगा

 तेरे पुण्य कर्मों

 का फल अड़ंगी देकर कष्टों को 

तुझे तेरी मंजिल तक पहुंचाऐगा


निराश ना हो अपने आत्मबल से

एक दिन तू जहां में छा जाएगा

 नाकामयाबी की अंतिम सीढ़ी पर

 छुपी कामयाबी को जरूर पाएगा


 घबरा मत दुखों का कारवां भी निकल जाएगा 

अमावस की रात है तो क्या? 

पूनम का चांद भी नजर आएगा

 चाहे हो कितनी गम हीन रातें ए दोस्त

सुबह का सूरज


 "खुशियों की सौगातें लेकर आएगा"




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational