STORYMIRROR

Shiv kumar Barman

Abstract Fantasy Inspirational

3  

Shiv kumar Barman

Abstract Fantasy Inspirational

खुली आंखों से देखे सपने

खुली आंखों से देखे सपने

1 min
26

वो ही सच होते हैं सपने अपने , खुली आंखों से देखे जो सपने ।

अथक प्रयासों से हमें अपने, उन्हीं सपनों में भरना है रंग।

जो देखे हमने मिलकर के, अपने सारे परिवार के संग।

सफलता कदम चूमती है तभी, जब कदम से कदम मिलाएगा ।

कितनी बाधायें आये राहों में, पर हंसकर पार हो जाएगा ।

सफलता के शिखर पर जाना, बिना सपनों के असम्भव है ।

खुली आंखों से देखे जो सपने, उन्हें सच में बदलना संभव है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract