खुली आंखों से देखे सपने
खुली आंखों से देखे सपने
वो ही सच होते हैं सपने अपने , खुली आंखों से देखे जो सपने ।
अथक प्रयासों से हमें अपने, उन्हीं सपनों में भरना है रंग।
जो देखे हमने मिलकर के, अपने सारे परिवार के संग।
सफलता कदम चूमती है तभी, जब कदम से कदम मिलाएगा ।
कितनी बाधायें आये राहों में, पर हंसकर पार हो जाएगा ।
सफलता के शिखर पर जाना, बिना सपनों के असम्भव है ।
खुली आंखों से देखे जो सपने, उन्हें सच में बदलना संभव है ।
