STORYMIRROR

Shiv kumar Barman

Others

4  

Shiv kumar Barman

Others

ईद मुबारक

ईद मुबारक

1 min
9

हर उस इंसान को समझ आए 

इंसानियत ऐसी तुम दुआ करो ।।

तेरे हर बंदे की ज़बाँ

आ जाए तेरे तहज़ीब मे ऐ मेरे मौला ! !


अहल-ए-जहाँ में छाए ऐसे तेरे प्यार का , 

वो मोहब्बत की नजाकत सा ।

एक बार फिर से वो कुदरत की 

वो प्रकृति ही बन जाए ये जन्नत का ।।


दुआओं की भी असर इतनी हो 

कि बदल जाये उसकी किस्मत, ।

उसकी हर दुआ क़ुबूल हो…. 

जिसने भी सच्चे दिल से की हो इबादत ।


इस जहान मे सबको ख़ुशी मिले 

और हर नेक पूरी हो जाए ।

 इस ईद में मिटा दे सबके बीच है 

जो नफ़रत है ए मेरे खुदा ।


या अल्लाह ! इस धरती मे कोई गुमराह न हो 

करदे तू ऐसी कोई हिदायत सा ।

नमाज़ अदा करें ऐसे शिद्दत से…

जो मुझे कर दे हर मुश्किलों से निजात सा ।


Rate this content
Log in