नारा
नारा
1 min
120
घर-घर नारा,
हर घर नारा,
देश हमारा न्यारा,
दीवारों पर ऑफिसों पर,
दर-दर लिखा प्यारा,
बेटी पढ़ाओ, देश बचाओ,
का सुंदर नारा
पढ़ने में लगे प्यारा
बेटी पढ़ी, पर देश वही,
क्योंकि नारे से जन,
कर गये किनारा,
वो नारा है रह गया
नारा ..?
अकेला क्या करे बेचारा।
निर्भया जैसे कितने केस,
हो रहा हर जगह कहर,
बेटियों पर सजाकर,
लिखा जा रहा नारा,
देखो मेरा देश कितना
प्यारा ..।
