खुदा की इनायत ...
खुदा की इनायत ...
आपसे मिले ये खुदा की इनायत थी,
आपने चाहा ये हमारी शौहरत थी,
आपको पाया हमारी बरक्कत थी,
कोई नहीं इस जग में हम सा खुशनसीब,
जिसके पास आपसे प्यारी दौलत थी,
मिलें आपको दुनिया की हर खुशियाँ,
खिलखिलाता रहे घर आँगन अपना सदा
बस इतनी ही है दुआ रब से,
आपके दिल के छोटे से कोने में हो घर अपना
आपसे कितनी मोहब्बत है शब्दों में कैसे करें बयाँ
आपको हर जनम में पाने की ही एक चाहत है।
आपसे ही ये दिल,और धड़कन हैं
बहुत गौरव है हमें आपकी प्रियंका होने पर
आपसे बस इतनी सी है गुज़रिश,
सदा रहना प्रियंका का होकर।

