माँ.....
माँ.....
1 min
214
काँटों पर चलकर जिसने फूलों का आशियाना सजाया ,
शोलों पर चलकर जिसने हमें अंगारों की तपन से बचाया ,
खुद को भूलकर जिसने हमें जीना सिखाया ,
बारिश में भीगकर जिसने हमें , धूप से छिपाया ,
वो कौन है ?
वो माँ है वो माँ है,
हम सबकी दुलारी माँ है।
लव यू माँ..
