खट्टी मीठी यादें
खट्टी मीठी यादें
जिंदगी इन किस्सों की कहानी है
कुछ खट्टी मीठी यादों की निशानी है
बचपन की वो बातें
वह कहानियों की रातें।
कागज की वह नाव वह पहाड़ों के चढ़ाव
स्कूल ना जाने पर पेट दर्द के बहाने
अपना काम जाते थे दूसरों से कराने
जिंदगी इन किस्सों की कहानी है।
कुछ खट्टी मीठी यादों की निशानी है
बचपन के वो राजा रानी के खेल
पकड़म पकड़ाई के मेल
मिट्टी के बनाए हुए घरोंदे।
उस वक्त मजबूत इरादे
उस वक्त के वह खेल
सबके साथ होते थे मेल
जिंदगी इन किस्सों की कहानियां है
कुछ खट्टी मीठी यादों की निशानी है।
