खोया और पाया
खोया और पाया
लौट के फिर आये हो ?
तुम तो चले गए थे न
हाल तुमने पूछा है?
हम बिछड़ गये थे न
ये सांवली रंगत हुई है कैसे ?
तुम तो निखर गए थे न
मेरे हो ये तुम कहते हो ?
पर तुम तो मुकर गए थे न
क्या फायदा पछतावे का ?
हम तो बिखर गए थे न
लौट के फिर आये हो ?
तुम तो चले गए थे न
हाल तुमने पूछा है?
हम बिछड़ गये थे न
ये सांवली रंगत हुई है कैसे ?
तुम तो निखर गए थे न
मेरे हो ये तुम कहते हो ?
पर तुम तो मुकर गए थे न
क्या फायदा पछतावे का ?
हम तो बिखर गए थे न