STORYMIRROR

Ajay Singh Yadav

Romance

4  

Ajay Singh Yadav

Romance

कभी इश्क़ तुम्हें हुआ,कभी हमें

कभी इश्क़ तुम्हें हुआ,कभी हमें

1 min
291


कभी इश्क़ तुम्हें हुआ, कभी इश्क़ हमें हुआ।

इश्क़ करने में भी मतभेद हुआ।।

जब इश्क़ तुम्हें हुआ, तब इश्क़ हमें नहीं हुआ ।

जब इश्क़ हमें हुआ, तब तुमने दूरियां बना लीं ।।

कभी इश्क़ तुम्हें हुआ, कभी इश्क़ हमें हुआ ।

इश्क़ करने में भी मतभेद हुआ ।।

इश्क़ की तुमने ही की थी, शुरुआत ।

तुम्हारी यादों में कटती है, अब पूरी रात ।।

अब तुम बिन अधूरा महसूस करता हूं ।

तुम्हें पाने की चाहत में रातों जागा करता हूं।। 

हमें उम्मीद है , तुम मेरे इश्क़ को समझोगी । 

अबकी तुम मेरी नहीं मेरे इश्क़ की दीवानी बनोगी ।।  

            



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance