Arpita Sahoo
Classics Others
कुछ तो नशा है इस आज़ादी में
इन हवाओं में......
क्या मौजूद है वो जिसकी तलाश है
इन वादियों में....
कहां है वो, क्या है वो
कहीं ये वो तो नहीं...
जो आज खुश है, तो कल नादान है
कहीं यह वो तो नहीं....
जिसे आज खुद की तलाश है!
कौन है वो?
जन्नत
जादुई लफ्ज़
कुसूर नहीं यह...
कुछ बदलने लगा
आखिर क्यों
वक्त का आईना
एक नया आगाज़
वो भी क्या दि...
जीने दो
जिससे जीवन का संगीत निकलता हैं..! जिससे जीवन का संगीत निकलता हैं..!
तो अधूरे कर्मों की पहचान है कर्म करते चलो ..जीने की राह का यही संकेत है …। तो अधूरे कर्मों की पहचान है कर्म करते चलो ..जीने की राह का यही संकेत है …।
पता नहीं तू किस दुआ में बाकी हैं ! पता नहीं तू किस दुआ में बाकी हैं !
मैने जो चाहा किया मैने दबाया सबको पैरो तले। मैने जो चाहा किया मैने दबाया सबको पैरो तले।
रिदम रिदम हर तरफ होता है रिदम। रिदम रिदम हर तरफ होता है रिदम।
स्पूर्ति हरदम शरीर में रखकर रक्त संचार का कोई ना खतरा रह जाएं...!! स्पूर्ति हरदम शरीर में रखकर रक्त संचार का कोई ना खतरा रह जाएं...!!
दोष देकर किस्मत को मौत के जाल बुनता है यहाँ।। दोष देकर किस्मत को मौत के जाल बुनता है यहाँ।।
पर हिम्मत ना हार तभी कामयाबी बाटो रे ! पर हिम्मत ना हार तभी कामयाबी बाटो रे !
फँस भौतिक सुख के मोहपाश में, खुशियों कभी मिले ना वापस दुबारा ! फँस भौतिक सुख के मोहपाश में, खुशियों कभी मिले ना वापस दुबारा !
काम क्रोध मद छोड़ के, कर ले रे मन,सुमिरन विशेष ! काम क्रोध मद छोड़ के, कर ले रे मन,सुमिरन विशेष !
कुछ हंसी चुपकी सी कुछ कमी बातों की कुछ हंसी चुपकी सी कुछ कमी बातों की
यें प्रकृति का तांडव है, जो रोकें नहीं रूक सकता। यें प्रकृति का तांडव है, जो रोकें नहीं रूक सकता।
शाम तलक आना हीं था, कुछ जल्दी आ गया, उसमें गलत क्या है। शाम तलक आना हीं था, कुछ जल्दी आ गया, उसमें गलत क्या है।
कहानी आईना की आतर होने में गर्व है मुझे। कहानी आईना की आतर होने में गर्व है मुझे।
पता नहीं कहा आया हूँ मैं कहां हूँ। पता नहीं कहा आया हूँ मैं कहां हूँ।
इश्क ही इबादत बन जाए जब उस हद तक मोहब्बत करता हूं। इश्क ही इबादत बन जाए जब उस हद तक मोहब्बत करता हूं।
छोटी सी है ये ज़िन्दगी, चार हैं इसके पल इसके हर पल में ख़ुश रहो। छोटी सी है ये ज़िन्दगी, चार हैं इसके पल इसके हर पल में ख़ुश रहो।
अलग अलग हैं रूप, सभी नटवर की लीला।। अलग अलग हैं रूप, सभी नटवर की लीला।।
आज कोई रंक है तो कल वही राजा बनता है ! आज कोई रंक है तो कल वही राजा बनता है !