जादुई लफ्ज़
जादुई लफ्ज़

1 min

255
लफ्ज़ों का क्या है
यह तो सिर्फ ज़रिया
है इकरार का
हकीक़त से अनजान
लोग अक्सर
लफ्ज़ों के कारीगर होते हैं
मगर लफ्ज़ों की कारीगरी
से अनजान
यह लोग अक्सर दुनिया
से हार बैठते हैं
और कुछ इस तरह लोग
रिश्तों को बेवफ़ा कर
मासूमियत को रुसवा कर जाते हैं