कैसे कर लेता है कोई इतना प्यार
कैसे कर लेता है कोई इतना प्यार
कैसे कर लेता है कोई इतना प्यार,
उसका साथी ना मिले तो अकेले ही जी लेता है यार।
कैसे उसका दिल किसी और पर नहीं आता,
कैसे उसे कोई और नहीं भाता,
कैसे मुस्कुराहट को अपनी भूल जाता है,
कैसे गम अपने सीने में दबा पाता है,
कैसे वो उससे मिले बिना ही उसका हुए जाता है,
कैसे अपने जीने की वजह बस उसे बताता है,
कैसे जो प्यार में इतना अमीर होता है,
ऐसी हर कहानी का अंत क्यों ना कबीर होता है,
कैसे यह सवाल सारे सवाल ही रहते हैं,
कैसे दिल के हाल बस मलाल ही रहते हैं,
कैसे वो शख्स अपना होकर भी सिर्फ उसका हो जाता है,
कैसे दुनिया में हर कोई ऐसा ना हो पाता है।।

