STORYMIRROR

Ashwini Chaugule

Romance

4  

Ashwini Chaugule

Romance

काश

काश

1 min
398

काश हर प्यार का लम्हा ठहर जाता

आंसू तेरी मोहब्बत की गवाही देती


काश मेरे कहने पर हाथ न छोड़ा होता

मुझे कसमों से रस्मों से बांध लिया होता


काश इनकार करते करते इजहार होता

दर्द बाटते बाटते उम्र बाट लिया होता


काश इंतजार का आलम बताया होता

आँखों में झांक कर दिल भी पढ़ा होता


काश छोड़कर जाने पर छोड़ा ना होता

हाथ थामकर वक्त को हमने मोड़ा होता


काश दिल ने आंसू ना छुपाया होता

तेरे सीने से लगाकर बहा दिया होता


काश खुशियों से सौदा किया होता

तड़पने के बदले मैंने मौत को मांगा होता


काश किस्मत से हमने लड़ा होता

जुदाई की जगह मिलन पाया होता


काश दोस्ती के दायरे को तोड़ा होता

तुमने प्यार के मायना समझाया होता


काश जाने की जिद्द पर कस के गले लगाया होता

जबरदस्ती ही सही पर मुझे मुझसे मांग लिया होता



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance